एनएचके न्यूज ब्रॉडकास्टर ने यह जानकारी दी की जापान में चंथु तूफान का असर दिखाई दे रहा है और इन घटनाओं में 5 लोग घायल हुए हैं।
टोक्यो: जापान में चंथु तूफान ने दस्तक दे दी है और विभिन्न घटनाओं में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं।
Tropical Storm Chanthu hits western Japan, leaving at least five injured | The Japan Times https://t.co/qUDPEkK3g7
— まーさ (@massayang) September 18, 2021
वहीं इसके असर से 49 उड़ानें रद्द कर दी गयी है।
RSOE EDIS Event Report – Storm – Japan – 49 flights cancelled in Japan over typhoon Chanthu: Reports – https://t.co/PefVFvhmLp
— RSOE EDIS (@RSOE_EDIS) September 18, 2021
एनएचके न्यूज ब्रॉडकास्टर ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक चंथू तूफान अभी जापान के प्रशांत तट के मध्य भाग में पूर्व की ओर बढ़ रहा है और हवा की रफ्तार 67 मील प्रति घंटा है।
नागासाकी, फुकुओका और सागा प्रांतों में तूफानजनित घटनाओं में पांच लोगों के घायल हुए हैं।
वहीं दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों शिकोकू और क्यूशू द्वीपों से उड़ानें रद्द कर दी गयी है।