तालिबान ने काबुल में महिला मामलों के मंत्रालय विभाग को ‘मिनिस्ट्री ऑफ प्रमोशन वर्च्यू एंड प्रिवेंशन ऑफ वाइस’ नीति मंत्रालय में बदला
काबुल: तालिबान ने काबुल स्थित महिला मामलों के मंत्रालय की महिला सदस्यों को गुरूवार को इमारत में प्रवेश पर रोक लगा दी और विभाग को नीति मंत्रालय में बदला है।
महिला मंत्रालय की जगह ‘मिनिस्ट्री ऑफ प्रमोशन वर्च्यू एंड प्रिवेंशन ऑफ वाइस’ को सक्रिय कर दिया गया है।
"the former ministry of women’s affairs building in Kabul has been handed over to the newly re-established ministry for the prevention of vice and promotion of virtue." Remember when sticking to agreements was a virtue? @BorisJohnson https://t.co/0tVAR8MVtJ
— (((Tim Morton))) (@TimMorton2) September 18, 2021
इमारत के बाहर बनाये गये वीडियो के अनुसार महिला कर्मचारियों ने बताया कि वे कई सप्ताह से काम पर आने की कोशिश कर रही थीं, उन्हें अपने घर लौटने के लिए कहा गया।
गुरुवार को आखिरकार इमारत के दरवाजे को बंद कर दिया गया।
मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार तालिबान के एक वरिष्ठ नेता ने पहले कहा था कि सरकारी मंत्रालयों में महिलाओं को पुरुषों के साथ काम करने की इजाजत नहीं होगी।
इसी दिन ही महिलाओं ने राष्ट्रपति भवन के बाहर एकत्र होकर तालिबान से अपने अधिकारों की रक्षा करने और लड़कियों को पढ़ने और काम करने की अनुमति देने का आह्वान किया।
तालिबान ने सरकार का ऐलान करने से पहले दावा किया था कि वह इस बार अधिक संयम के साथ शासन करेंगे। उनकी सरकार में महिलाओं को काम करने और पढ़ने की अनुमति होगी।