22.1 C
Delhi
Saturday, December 14, 2024

लद्दाखी काष्ठ उत्कीर्णन कला को व्यापार में भौगोलिक पहचान मिलेगा

इंडियालद्दाखी काष्ठ उत्कीर्णन कला को व्यापार में भौगोलिक पहचान मिलेगा

प्रधानमंत्री ने लद्दाख की लकड़ी की नक्काशी कला को अपनी तरह के पहले जीआई टैग दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है

श्री मोदी ने लद्दाख सीट से लोकसभा के सदस्य जामयांग सेरिंग नामग्याल के इस संबंध में किए गए ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ इस उपलब्धि से लद्दाख की सांस्कृतिक परंपराएं और भी लोकप्रिय होंगी तथा इससे (काष्ठ पर खुदाई कर कलात्मक कृतियां तैयार करने वाले) कारीगरों को काफी लाभ होगा। ”

श्री नामग्याल ने लद्दाखी काष्ठ उत्कीर्णन कला को पहली बार जीआई टैग स्वीकृत किए जाने पर उस केंद्र शासित क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए कहा है कि इससे हस्तशिल्पियों की हस्तशिल्प संस्कृत और स्थानीय अर्थव्यवस्था को निश्चित रूप से विश्व स्तर पर प्रोत्साहन मिलेगा।

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के समझौते के तहत भौगोलिक क्षेत्र विशेष के अनूठे उत्पादों के व्यापार पर क्षेत्र के लोगों का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए उत्पादों को विशिष्ट भौगोलिक पहचान (जीआई टैग) ने की व्यवस्था है। इससे किसी अन्य क्षेत्र में उसी तरह के उत्पाद को क्षेत्र विशेष की जीआई टैग प्राप्त वस्तु के नाम पर नहीं बेचा जा सकता है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles