भारतीय वायु सेना का ‘तरंग शक्ति’ अभ्यास जोधपुर में आयोजित
भारतीय वायु सेना पहली बार ‘तरंग शक्ति‘ नामक बहुपक्षीय हवाई अभ्यास का आयोजन अगस्त के पहले हफ्ते में जोधपुर में करेगी। इस अभ्यास में दुनिया की 12 वायु सेनाओं के फाइटर बॉम्बर और स्ट्रैटेजिक लिफ्ट विमान शामिल होंगे।
अभ्यास का शेड्यूल और भागीदार देश
इस अभ्यास की शुरुआत दक्षिण भारत के एयरबेस से होगी और अगस्त के मध्य से सितंबर के मध्य तक जोधपुर में जारी रहेगा। इसमें स्पेन, यूएई, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी समेत 12 देश भाग लेंगे।
रेड फ्लैग वॉर गेम्स के स्तर का अभ्यास
यह अभ्यास अमेरिका के ‘रेड फ्लैग वॉर गेम’ के स्तर का होगा, जिसमें नाटो देश हिस्सा लेते हैं। रेड फ्लैग वॉर गेम जून 2023 में आयोजित हुआ था, जिसमें भारत ने अपने राफेल लड़ाकू विमान के साथ हिस्सा लिया था। इस बहुपक्षीय युद्ध अभ्यास में रूस शामिल नहीं होगा।