28.1 C
Delhi
Friday, August 22, 2025

नीट (यूजी)- 2021, 12 सितंबर को आयोजित होगा: प्रधान

इंडियानीट (यूजी)- 2021, 12 सितंबर को आयोजित होगा: प्रधान

श्री प्रधान ने ट्वीट करके कहा कि नीट (यूजी)- 2021 देश भर में 12 सितंबर 2021 को कोविड- 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया कल शाम 5 बजे से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर शुरू होगीं।

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि नीट (यूजी) 2021 देश भर में 12 सितंबर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा।

श्री प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि नीट (यूजी) 2021 देश भर में 12 सितंबर 2021 को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया कल शाम 5 बजे से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर शुरू होंगी।

उन्होंने कहा कि जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों की संख्या भी पिछले साल इस्तेमाल किए गए 3862 केंद्रों से बढ़ाई जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्र में सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क प्रदान किया जाएगा। प्रवेश और निकास के दौरान भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। इसके साथ ही संपर्क रहित पंजीकरण, उचित स्वच्छता, सामाजिक दूरी के साथ बैठने आदि को भी सुनिश्चित किया जाएगा।

[हम्स लाईव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles