सर्कुलर के अनुसार कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर 7 अक्टूबर 2021 को जारी दिशानिर्देशों में बदलाव किया गया. और अगले 2 हफ्ते तक वर्चुअल माध्यम से ही सुनवाई की व्यवस्था की गई है.
नयी दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ बढ़ने के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय की सुनवाई सोमवार से अगले दो सप्ताह तक वर्चुअल माध्यम से की जाएगी.
शीर्ष अदालत द्वारा जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, तीन जनवरी से अगले दो सप्ताह तक सिर्फ वर्चुअल माध्यम से सुनवाई होगी.
#Delhi: 2022 में आज पहली बार प्रारंभ हुई कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट / दिल्ली हाईकोर्ट में प्रारंभ हुई वर्चुअल सुनवाई, OMICRON के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया था निर्णय…#Omicron pic.twitter.com/wFYPhRMLW8
— First India News (@1stIndiaNews) January 3, 2022
सर्कुलर के अनुसार कोविड-19 के मद्देनजर सात अक्टूबर 2021 को जारी दिशानिर्देशों में बदलाव किया गया है.
आज से दो सप्ताह तक सिर्फ वर्चुअल माध्यम से ही सुनवाई की व्यवस्था की गई है.
कोविड-19 के संक्रमण के मामले में कमी को देखते हुए अक्टूबर में फिजिकल और वर्चुअल दोनों माध्यमों से सुनवाई की व्यवस्था की गई थी.