28.1 C
Delhi
Friday, August 22, 2025

सत्येंद्र जैन पर धन शोधन के आरोप के चलते भाजपा ने की बर्खास्त करने की मांग

इंडियासत्येंद्र जैन पर धन शोधन के आरोप के चलते भाजपा ने की बर्खास्त करने की मांग

आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन का नाम धन शोधन के एक मामले में आने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर जैन को बर्खास्त करने की मांग की.

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन का नाम धन शोधन के एक मामले में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जैन को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, अगर केजरीवाल वाकई में ईमानदार हैं, तो उन्हें तुरंत जैन को बर्खास्त कर देना चाहिए.

उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि अगर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त किया जा सकता है, तो केजरीवाल दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को बचाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, केजरीवाल का कहना है कि जैन को इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि उन्हें हिमाचल प्रदेश के आगामी चुनावों के लिए वहां आप का प्रभारी बनाया गया है.

लेकिन सच यह है कि पिछले सात वर्षों से जांच चल रही है, इसलिए इसमें राजनीति होने का कोई सवाल ही नहीं उठता.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles