28.1 C
Delhi
Friday, August 22, 2025

लश्कर के आतंकवादियों से भाजपा के संबंध देश के लिए घातक: युवा कांग्रेस

इंडियालश्कर के आतंकवादियों से भाजपा के संबंध देश के लिए घातक: युवा कांग्रेस

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या का आरोपी तथा जम्मू में पकड़े गये लश्कर के आतंकवादियों से भाजपा के संबंध पर चिंता व्यक्त की, और इसे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर समस्या बताई.

नयी दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के मुख्य आरोपी तथा जम्मू में पकड़े गये लश्कर के आतंकवादियों से भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नेताओं के संबंध पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर स्थिति बताया है.

श्री श्रीनिवास ने बुधवार को कहा कि आतंकवादियों के साथ भाजपा नेताओं के तार लगातार जुड़ रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी देश को नफरत की आग में झोंकने की कोशिश में है और उसके नेताओं के आतंकवादियों से संबंध सामने आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात है कि उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या को अंजाम देने वाले भाजपाई निकले और उसके पाकिस्तान के साथ संबंध भी उजागर होते हैं.

इसी तरह से जम्मू-कश्मीर में ग्रामीणों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को पकड़ा है जिनमें से एक आतंकवादी भाजपा का सक्रिय सदस्य और सोशल मीडिया प्रकोष्ठ का प्रभारी रहा है.

आतंकियों का लगातार भाजपाई कनेक्शन निकल रहे हैं और यह स्थिति देश के लिए खतरनाक है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles