भाजपा नेता सांसद जायसवाल ने पार्टी की ओर से गठबंधन तोड़ने को जनादेश का अपमान किए जाने को लेकर दिए जा रहे धरना से पूर्व बातचीत में कहा कि हमेशा ही श्री नीतीश कुमार आदतन विश्वासघाती करते रहे हैं.
पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद संजय जयसवाल ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा कर चुके श्री नीतीश कुमार को आदतन विश्वासघाती करार देते हुए आज स्वीकार किया कि वह उन (श्री कुमार) पर दबाव बनाते थे.
श्री जायसवाल ने बुधवार को यहां पार्टी की ओर से गठबंधन तोड़ने को जनादेश का अपमान किए जाने को लेकर दिए जा रहे धरना से पूर्व बातचीत में कहा कि श्री कुमार हमेशा ही विश्वासघात करते रहे हैं.
भाजपा के साथ इस बार श्री कुमार ने जो विश्वासघात किया है इसका जवाब उन्हें वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जनता देगी.
उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा बिहार में 40 में से 36 सीटें जीतेगी.
सांसद ने भाजपा के साथ रहकर सरकार चलाने में श्री कुमार के दबाव महसूस करने के सवाल पर कहा कि हां, वह श्री कुमार से जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों के मामले में सवाल करते थे.
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या जहरीली शराब से हो रही मौत पर सवाल करना और शराब माफिया पर नकेल कसने की बात करना भाजपा का दबाव था.