29.1 C
Delhi
Wednesday, October 15, 2025
12.7 C
Los Angeles
Wednesday, October 15, 2025

सेंसेक्स 57 हजार के पार बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी हुई 17 हजारी

अर्थव्यवस्थासेंसेक्स 57 हजार के पार बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी हुई 17 हजारी

चालू वित्त वर्ष की जीडीपी आंकड़ों के मजबूत रहने की उम्मीद, आज सेंसेक्स 57 हजार के पार, शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड।

मुंबई: वैश्विक अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत और स्थानीय स्तर पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों के मजबूत रहने की उम्मीद से उत्साहित निवेशकों की हुई चौतरफा लिवाली के बल पर सेंसेक्स 57 हजार के पार, आज शेयर बाजार ने बुलंदी पर पहुंचकर एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 662.63 अंक की ऊंची छलांग लगाकर पहली बार 57 हजार अंक के पार 57552.39 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की निफ्टी भी 201.15 अंक उछलकर पहली बार 17 हजार अंक के ऊपर 17132.20 अंक पर पहुंच गया।

बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों में भी चौतरफा लिवाली का जोर रहा।

बीएसई मिडकैप 197.05 अंक की तेजी के साथ 23853.43 अंक और स्मॉलकैप 229.66 अंक की बढ़त लेकर 26919.94 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3341 कंपनियों के शेयर में कारोबार हुआ, जिनमें से 1571 बढ़त में और 1624 गिरावट में रहे जबकि 146 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles