28.1 C
Delhi
Friday, August 22, 2025

उन्नाव में दलित लड़की की हत्या के मामले में बसपा और भाजपा का सपा पर हमला

इंडियाउन्नाव में दलित लड़की की हत्या के मामले में बसपा और भाजपा का सपा पर हमला

बसपा अध्यक्ष मायावती ने सरकार से तुरंत पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग की, वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने भी ये मुद्दा उठाते हुए भरोसा दिलाया है कि दलित लड़की की हत्या करने वाले को सज़ा मिल कर रहेगी.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दलित समुदाय की एक युवती के कथित अपहरण और फिर दलित लड़की की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता का नाम उछाले जाने पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सपा के खिलाफ हमला तेज कर दिया है.

एक तरफ बसपा अध्यक्ष मायावती ने इस मामले में सरकार से तुरंत पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है, वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ये मुद्दा उठाते हुए भरोसा दिलाया है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “उन्नाव ज़िले में सपा नेता के खेत में दलित लड़की का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला. परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे. राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे.”

ग़ौरतलब है कि हाल ही में उन्नाव जिले की इस सनसनीखेज़ वारदात के बाद से राजनीति भी गरमा गई है. भाजपा और बसपा ने इस मामले में सपा पर निशाना साधा है.

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा, “श्री अखिलेश यादव जी सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद,जब बेटी की माँ आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे,नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे.”

उन्होंने इस मामले में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि घटना की जांचकर दोषी को दंड और पीड़ित को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles